बागपत, जून 12 -- शहर की गुर्जर कालोनी में खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे पर कुत्ते के झुंड़ ने हमला बोल दिया। वे बच्चे को खींचकर जंगल में ले गए और उसे गंभीर रूप में घायल कर दिया। बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से चिकित्सकों ने घायल बच्चे की गंभीरावस्था को देखते हुए उसे हॉयर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन बच्चे को उपचार के लिए दिल्ली ले गए। जहां बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई बताई जा रही है। शहर की गुर्जर कालोनी में तोफिक परिवार के साथ रहता है। उसका तीन वर्षीय पुत्र जिशान बुधवार की सुबह बच्चों के साथ खेल रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान 10-12 कुत्तों का झुंड़ वहां पहुंचा। उसने जिशान पर हमला बोल दिया। वे जिशान को खींचकर काफी दूर जंगल में ले गए। इसी बीच बच्चे की चीख सुनकर लोग मौके पहुंचे और घायल बच्चे को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से ...