बहराइच, जून 3 -- महसी के गदामार कला गांव की घटना, बेटे को बचाने दौड़ी मां, एक सप्ताह पहले मां-बहन के साथ ननिहाल आया था बालक महसी (बहराइच), संवाददाता। महसील तहसील के हरदी थाने के गदामार कलां गांव में मां के साथ सोए तीन साल के बच्चे आयुष पुत्र प्रमोद को भेड़िया उठा ले गया। मां दौड़ी लेकिन भेड़िया बच्चे को घसीट ले गया। बच्चे का अधखाया शव गन्ने के खेत में मिला है। रात 12 बजे की घ्रटना है। ग्रामीण सुबह तक तलाश करते रहे। इस बीच खेत गए कुछ ग्रामीणों ने क्षतविक्षत हालत में बच्चे का शव पड़ा देखा तो सूचना दी। बताया जा रहा है मां ने तीन भेड़ियों को देखा है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि दो सियारों की लोकेशन मिली है। भेड़िया अचानक बच्चे पर झपटा। बच्चे के चिल्लाने पर मां शोर मचाकर पीछ...