चकाई (जमुई), दिसम्बर 8 -- बिहार के जमुई में एक हृदयविदारक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। जिले के रविवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे खलिहान में रखे पुआल में अचानक आग लगने से एक तीन वर्षीय बच्चे की जलकर मौत हो गई। बीचकोड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत बग्घो गांव में हादसा हुआ। पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया है। मृत बालक की पहचान बग्घो गांव निवासी प्रकाश पंडित के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है। रविवार को ही शिवम का तीसरा जन्मदिन था और परिवार के लोग उसका जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे। शिवम की मौत के बाद उसके जन्मदिन की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनो में कोहराम मच गया। शिवम के पिता प्रकाश पंडित मुंबई में रहकर काम करते हैं। अभी वह मुंबई में ही हैं। परिजनों के अनुसार रविवार दोपहर बाद शिवम पड़ोस के तीन अन्य बच्चों के साथ घर के समीप ही खलि...