घाटशिला, अक्टूबर 1 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत वृंदावनपुर गांव निवासी रविशंकर प्रधान का तीन वर्षीय बेटा जोजो प्रधान, मामा घर पश्चिम बंगाल के तेन्तुलिया गांव में तालाब में नहाने के दौरान डूब गया। तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातम है। मामला पश्चिम बंगाल के बालियाबेड़ा थाना क्षेत्र के तेन्तुलिया गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार मामा घर में, बच्चा घर के पास खेल रहा था। अचानक तालाब में कब चला गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। देर तक जब वह घर में दिखाई नहीं दिया तो परिवार के लोगों ने इधर-उधर तलाश की। इस दौरान जोजो का शव तालाब में उफनाता दिखाई दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने तालाब से जोजो को बाहर निकाल कर गोपीबल्लवपुर स्थित बर्गीडींगा अस्पताल ले गए, जहां ...