प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) राज्य विश्वविद्यालय ने महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। अब न्यूनतम तीन साल के अनुभव वाले शिक्षक ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे और 100 से कम कापियां जांचने वालों को मूल्यांकन भत्ता नहीं दिया जाएगा। राज्य विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 27 दिसंबर को समाप्त हो रही हैं। विश्वविद्यालय ने जनवरी में परिणाम घोषित करने का लक्ष्य रखा और उसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों से गूगल फार्म पर पंजीकरण कराने को कहा है। पंजीकरण नहीं कराने वाले शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य नहीं लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...