आरा, अगस्त 24 -- आरा। निज प्रतिनिधि आरा की नन्ही नृत्यांगना शिवाक्षी प्रिंसेज ऑफ कथक ने 112वें संगीत समारोह में नयनाभिराम भाव अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिवाक्षी ने नृत्य प्रस्तुति में राधिका रानी के द्वारा कृष्ण से अनुनय विनय की भाव भंगिमाओं को बखूबी प्रस्तुत किया । एक ताल में लयबद्ध तुमारी रोको न डगर मेरो श्याम मैं तो जाऊं अपने धाम पर शिवाक्षी की मुद्राओं व अंग-पद संचालन को देख दर्शक आश्चर्यचकित रह गये । सभा में उपस्थित गुणी, पारखी संगीतज्ञ व दर्शकों ने नन्ही शिवाक्षी को प्रिंसेज ऑफ कथक के खिताब से अलंकृत किया । पारंपरिक एवं सुंदर वस्त्र विन्यास तथा लय के घुंघरुओं से पदाघात के सामंजस्य ने बखूबी रंग बिखेरा। शिवाक्षी स्थानीय महाजन टोली निवासी ख्यातिप्राप्त कथक नर्तक बक्शी विकास व आदित्या की बड़ी सुपुत्री हैं, जो महज तीन साल क...