बहराइच, सितम्बर 24 -- तेजवापुर(बहराइच) संवाददाता। बहराइच जिले में महसी इलाके से कैसरगंज के मंझारा तौकली के गांव बाबा पटाव में घर में खेल रही तीन वर्षीय मासूम बच्ची को भेड़िया उठा ले गया। गन्ने के खेत में लेकर भागा, ग्रामीण उसके पीछे दौड़े तब तक मासूम का एक हाथ खा चुका था। भेड़िए से छीन बच्ची को अस्पताल ले गए वसहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंझारा तौकली गांव के विभिन्न मजरों में बच्चों को भेड़िए की उठाने की यह छठीं घटना है जिनमें तीन की मौत हो चुकी है एक बच्चा लापता है। बाबा पटाव बंगला निवासी बाबूलाल की तीन वर्षीय बेटी सोनी बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे घर के आंगन में खेल रही थी। अचानक भेड़िया घर में छलांग मार घुसा। जब तक घर के लोग संभलते भेड़िया मासूम को अपने जबड़े में दबोच ले गया। बाबूलाल के चिल्लाने पर लोग लाठी डंडे लेकर भेड़िया का पीछ...