आगरा, दिसम्बर 27 -- सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नौरी गांव में शुक्रवार की सुबह तीन वर्षीय बालिका पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। बालिका की चीखपुकार पर परिजनों व अन्य लोगों ने कुत्ते को भगाया। परिजन बालिका को घायलावस्था में सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। बालिका का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे नौरी गांव निवासी अनुज की तीन वर्षीय बेटी राखी घर के बाहर खेल रही थी। तभी अचानक उसकी चीखपुकार सुनाई दी। परिवार के लोग दौड़कर पहुंचे तो बालिका पर कुत्ता हमला कर रहा था। कुत्ता के हमले से बालिका लहूलुहान थी। लोगों ने कुत्ता को भगाकर दूर किया। बालिका को परिजन उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया। चेहरे, कान के समीप गहरे जख्म...