प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 20 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में तीन साल की एक मासूम बच्ची के सिर में गोली लग गई और किसी को पता तक नहीं चला। घर वाले एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने घाव सिलकर ड्रेसिंग कर दी। बच्ची को उल्टी के साथ असहनीय दर्द शुरू हुआ, तो परिजन उसे ट्राॅमा सेंटर लेकर पहुंचे। वहां जांच में सिर में गोली फंसी होने की बात सामने आई। सर्जरी कर गोली निकाली गई। परिजनों ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि अब तक पता नहीं चल पाया है कि गोली कहां से चली। वहीं, मासूम वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रही है। गाजीपुर पुलिस ने बताया कि बस्तौली गांव के रमेश की तीन वर्षीय बेटी लक्ष्मी 16 दिसंबर की शाम लगभग चार बजे घर की छत पर बने टिन शेड के नीचे बहन-भाई सौम्या (8) और हिमांशु (9) के साथ खेल रही थी। तभी अचानक तेज धमाका हुआ...