बक्सर, मई 22 -- बक्सर। तीन साल तक काम लेने के बावजूद मजदूरी के तीन लाख साठ हजार रुपया नहीं देने के आरोप में एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर के छोटकी सारिमपुर निवासी विशाल कुमार के मुताबिक पीपी रोड निवासी सोनू केसरी के यहां वह काम करता था। केसरी ने उसे दस हजार रुपया प्रतिमाह देने की बात कही थी। लेकिन, तीन साल तक काम लेने के बावजूद एक पैसा नहीं दिया। मांगने पर अपने साथी के साथ मिलकर मारपीट की और जातिसूचक शब्द कहे। विशाल ने टाउन थाना पुलिस को उसके खिलाफ तहरीर देते हुए मजदूरी के तीन लाख साठ हजार रुपये दिलाने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...