मुंगेर, फरवरी 20 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। टेटियाबंबर प्रखंड के धौरी गांव स्थित स्कूल के पास बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित हाइवा ने घर के बाहर खेल रही तीन वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। बच्ची की मौत के विरोध में ग्रामीणों ने धौरी-टेटियाबंबर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम करीब आधे घंटे तक रहा। घटना की सूचना मिलते ही हरपुर पुलिस पहंुची और ग्रामीणों को समझा-बूझाकर सड़क जाम हटवाया एवं हाइवा को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। जानकारी के अनुसार छोटी केशोपुर जमालपुर निवासी राजू रजक की 3 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी अपने ननिहाल धौरी गांव में नाना अमीर रजक के घर रह रही थी। बुधवार की सुबह वह घर के समीप ही खेल रही थी, तभी एक अनियंत्र...