नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में कई नई सुविधाएं जोड़ सकती है। प्रस्तावित सुधारों के तहत बीमाधारकों को कम से कम तीन साल का प्रीमियम एक साथ जमा करने का विकल्प मिल सकता है। मामले से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, कई बार बैंक खाते में रकम कम होने के कारण या ऑटो-डेबिट फेल होने से पॉलिसी रुक जाती है। इस समस्या को खत्म करने के लिए सरकार बीमाधारकों को कम से कम तीन साल का प्रीमियम एक ही बार में एडवांस में जमा करने की सुविधा दे सकती है। इस कदम से हर साल नवीनीकरण की परेशानी भी खत्म होगी। साथ ही इन बीमा योजनाओं से अधिक लोगों को जोड़ने का रास्ता भी खुलेगा। दूर-दराज तक सुविधा पहुंचाने की तैयारी इसके अलावा, इन योजनाओं को दूर-दराज तक पहुंचाने के लि...