मुरादाबाद, दिसम्बर 11 -- बच्चे को घर छोड़कर गई मां के ले जाने का आरोप मिलक नगलिया जट गांव के रामवीर पुत्र नरायन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि उसका तीन साल का पोता काव्यांश रात्रि में उनके पास सोया था। रात 1 बजे जब उसने अपने पोते को देखा, तो वह घर पर नहीं था। आसपास तलाश करने पर कहीं कुछ पता नहीं चला तो मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट में कहा कि उसकी पुत्रवधू सविता जो 6 माह पूर्व सैफनी गांव के संजय यादव पुत्र दानवीर सिंह के साथ चली गई थी। वह अपने दो बेटे रियांश और काव्यांश को छोड़ गई। तभी से वह उसकी पत्नी दोनों बच्चों की देखभाल कर रहे हैं। आरोप है कि सविता ने ही उनके पोते काव्यांश ने उसको गायब किया है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...