अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सेटेलाइट बस अड्डे पर जल्द ही पीपीपी मोड के तहत काम शुरु होगा। तीन साल में अत्याधुनिक बस अड्डा बनकर तैयार होगा। मगर, इससे पहले अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण होना है। बसों का संचालन डिपो के बराबर की भूमि पर किया जाएगा। यहां पर अस्थाई बस स्टैंड बनाने के लिए टेंडर हो चुका है। दिसंबर माह के अंत तक काम शुरु होगा। शासन ने पूर्व में बस स्टैंड को शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। सूतमिल स्थित सेटेलाइट बस अड्डा एयरपोर्ट और मॉल के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। पीपीपी मॉडल पर 128 करोड़ रुपये से अत्याधुनिक बस अड्डे का निर्माण किया जाएगा। नवंबर में नए बस स्टैंड पर काम शुरु होने की बात की जा रही थी। लेकिन इससे पूर्व विभाग को पुराने बस स्टैंड को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना था, जिससे यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ...