मुजफ्फरपुर, मई 22 -- एक्सक्लूसिव - सूबे में 9.09 करोड़ था लक्ष्य, 3.74 करोड़ ही बने आयुष्मान कार्ड -अरवल में सर्वाधिक 68 तो अररिया में सबसे कम 24 फीसदी बना कार्ड - सूबे में कुल लक्ष्य का महज 41 फीसदी लोगों का ही स्वास्थ्य बीमा हुआ - मुख्य सचिव की समीक्षा में रिपोर्ट पेश, दो-तीन दिन अभियान चलाना है मुजफ्फरपुर, कुंदन कुमार। तीन साल चले अभियान के बावजूद सूबे में लक्ष्य के 41 फीसदी लोगों का ही स्वास्थ्य बीमा हो पाया है। यह रिपोर्ट जिलों से मिली जानकारी के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य सचिव को भेजी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सूबे में कुल 9 करोड़ 9 लाख 15 हजार 477 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक महज 3 करोड़ 74 लाख 90 हजार 623 लोगों का आयुष्मान कार्ड ही बन पाया है। यानी लक्ष्य से 5...