बांका, जनवरी 31 -- बेलहर (बांका), निज प्रतिनिधि। बांका जिले के बेलहर प्रखंड अंतर्गत तरैया पंचायत के बारा पचगछिया वार्ड संख्या 9 में सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना बीते तीन वर्षों से पूरी तरह ठप पड़ी है, जिससे यहां रहने वाले करीब दो सौ से अधिक महादलित एवं अन्य समुदाय के लोग गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि लोगों को पीने, खाना बनाने, स्नान करने और मवेशियों को पानी पिलाने तक के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना की तकनीकी खामियों को दूर कर इसे चालू कराने के बजाय पीएचईडी विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) मोटर खोलकर अपने साथ ले गए, जिससे लोगों में विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से लगाई गई यह योजना आज सिर्फ कागजों और रजिस्टरों तक सीम...