लोहरदगा, मई 15 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के तीन प्रखंडों कुडू, कैरो और भंडरा प्रखंड के गांवो में लंबे समय से जंगली हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों के झुंड ने पिछले तीन सालों में अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचलकर मार डाला है। जबकि हाथियों के हमले से कई लोग घायल हो चुके हैं। मंगलवार 13 मई की रात लगभग दस बजे कैरो थाना क्षेत्र के हनहट में हाथियों ने हमला कर हनहट गांव निवासी गफ्फार अंसारी के 30 वर्षीय पुत्र सगीर अंसारी को पटक पटक कर मार डाला। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से दो माह पहले ही इसी वर्ष 15 मार्च की रात कुडू के बढ़मारा घाटीटोली में जंगली हाथी ने खेत में सिंचाई कर रहे एक 35 वर्षीय किसान दशरथ उरांव पिता स्व माधव उरांव पर हमला कर दिया था जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया था। 22 मार्च को थाना क्...