मिर्जापुर, अक्टूबर 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली में दर्ज साइबर ठगी के मामले में तीन आरोपियों ने दुबई में डेरा डाल रखा हैं। ऐसे में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने मामले में गुरुवार को 12 आरोपियों को नोटिस भेजा है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। साइबर ठगों ने अब तक ग्रामीण इलाके लोगों को झांसा देकर उनके लगभग तीन खाते दो बैंकों में खुलवाएं हैं। साइबर ठगी का पैसा इन्हीं खाते में मंगाते हैं। इन खातों में साइबर ठगों ने अब तक करोड़ों रुपए मंगा चुके हैं। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। देहात कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर बेदौली गांव निवासी दिलीप कुमार विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रजनीश मिश्रा, विकास यादव, चुनार के प्रेमापुर निवासी...