रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- खटीमा। तीन बहुउद्देशीय दीर्घकार सहकारी समितियों की 12 सीटों का चुनाव बुधवार को संपन्न हो गया और देर रात परिणामों की घोषणा कर दी गई है। बहुउद्देशीय सहकारी समिति कंचनपुरी के लिए हल्दी घेरा संख्या 03 से गुरजीत कौर और मझोला संख्या 08 से चरनजीत सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं उत्तरी दीर्घकार सहकारी समिति के पांच वार्डों में कुटरी से ललिता, दियां से ज्ञानवती, भूड़ा किशनी से संतोषी देवी, विरिया से हरिकृष्णा राणा और श्रीपुर बिचुआ से नितिन सिंह मुंडेला ने जीत हासिल की। जबकि दक्षिणी दीर्घकार बहुउद्देशीय सहकारी समिति के लिए उम्रुखुर्द से कुलदीप सिंह, नगरा तराई से मीना थापा, नौगवांठग्गू से संतोष सिंह, भूड़ाई से ध्रुव सिंह और महोलिया से विजय सिंह ने जीत दर्ज की है। बता दें कि कंचनपुरी से नौ, उत्तरी और दक्षिणी से छह- छह लोग पहले ही न...