मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता नगर निगम की जल कार्य शाखा की टीम ने तीन सर्विस सेंटरों पर भी गुरुवार को छापेमारी की। इस दौरान मरीन ड्राइव रोड से सटे आरएस कॉलेज के पास स्थित एक सर्विस सेंटर को बिना रजिस्ट्रेशन व शुल्क दिए कारोबार करने के आरोप में सील कर दिया गया। कर्बला रोड में हुई कार्रवाई में सर्विस सेंटर ने शुल्क के साथ जुर्माना भुगतान कर दिया। अतरदह रोड में सर्विस सेंटर को लाइसेंस के लिए नोटिस देते हुए जुर्माना किया गया। बिना पंजीकरण के चल रहे सर्विंस सेंटरों को तीन दिनों की मोहलत दी गई है। निगम ने निर्धारित समय में रजिस्ट्रेशन के साथ ही सोख्ता निर्माण करके प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इसका पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती की चेतावनी दी है। निगम के मुताबिक कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए कुछ ...