बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। एसपी अभिनंदन ने जिले के सदर सर्किल को छोड़कर सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। इस परिवर्तन के साथ ही नवागत सीओ को भी कुलदीप सिंह यादव को भी सर्किल का जिम्मा सौंप दिया गया है। पुलिस लाइन/यातायात में भी अलग से से सीओ की तैनाती एसपी ने की है। पुलिस कार्यालय के अनुसार हर्रैया सर्किल के सीओ रहे संजय सिंह को कलवारी सर्किल का सीओ बनाया गया है। कलवारी सर्किल के सीओ रहे प्रदीप कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाइन व यातायात का सीओ बनाया गया है। अभी तक लाइन का अतिरिक्त जिम्मा सीओ स्वर्णिमा सिंह व यातायात का सीओ सत्येन्द्र भूषण तिवारी के पास था। इसी तरह सीओ रुधौली रहीं स्वर्णिमा को सीओ हर्रैया का दायित्व सौंपा गया है। वहीं नवागत सीओ कुलदीप सिंह यादव को रुधौली सर्किल की जिम्मेदारी सौंपी गई ह...