उरई, अप्रैल 11 -- कालपी। संवाददाता कालपी में स्थापित सरकारी गेहूं के केंद्रों में धीमी गति से खरीदारी हो रही है। 17 मार्च से शुरू हुए तीन केंद्रों में अब तक 102 किसानों से 5146 कुंटल गेहूं खरीदा गया है।उपजिलाधिकारी ने कालपी में केंद्र प्रभारियों को गेहूं की खरीद में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिये है। विपणन शाखा के सरकारी गेहूं खरीद केंद्र प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि 35 किसानों से 17 सौ कुंतल गेहूं खरीदा जा चुका है। पीसीएफ क्रय केंद्र प्रभारी धनीराम ने बताया कि अभी तक 32 किसानों से 1932 कुंतल गेहूं की खरीद हो गई है जबकि कृषि उत्पादन मंडी समिति के केंद्र में 35 किसानों से 1517 कुंटल गेहूं की खरीददारी हुई है। मंडी सचिव सतीश कुमार ने कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उसके अनुरूप ही गेहूं की खरीद की जाएगी। एसडीएम ने निरीक्षण दौरान केंद...