मधुबनी, जुलाई 19 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। रहिका प्रखंड के नाजिरपुर पंचायत के तीन सरकारी कर्मियों ने फर्जी तरीके से पीएम आवास योजना का लाभ लिया था। मामले का खुलासा होने पर पर रहिका के बीडीओ निरंजन कुमार ने सभी तीन फर्जी तरीके से लाभ लेने वाले लाभुकों को शोकॉज किया। मामले में शिकंजा कसता देख शॉकॉज के बाद आनन-फानन में सभी ने अपने खाते में पीएम आवास योजना की ली गई किश्त जमा कर दिया। इसके बाद बीडीओ को इसकी जानकारी दी गई। सभी लाभुकों को जिस बैंक खाते में पीएम आवास योजना की राशि ली थी, उस बैंक की तमाम जानकारी भी सौंपी। रहिका बीडीओ निरंजन कुमार ने तीन अलग-अलग बैंक के प्रबंधकों को पत्र लिखकर फर्जी तरीके से लाभ लेने वाले के खातों में जमा राशि को विभागीय सरकारी खाते में जमा कर यूटीआर नंबर देने का आग्रह किया। बैंक मैनेजर ने पत्र प्राप्ति के बाद अविल...