उन्नाव, जुलाई 24 -- उन्नाव, संवाददाता। सोनिक से सिटी पॉवर हाउस के अलावा इब्राहिम बाग को जोड़ने वाली साढ़े 11 किलोमीटर लाइन अगस्त के पहले बदल जाएगी। इसे बदलने के बाद पीडी नगर व शिव नगर को जोड़ने वाली मेन लाइन का बदलाव होगा। एक्सईन सिटी ने बताया कि सोनिक से आने वाली इस 33 केवी की लाइन से ही सब स्टेशन सुचारू रूप से चलते है। शहर के तीन सब स्टेशन इस लाइन के जर्जर होकर टूटने से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। दस दिन पहले रात में लाइन टूटने, केबल जलने व जंफर फूंकने की शिकायतों बाद प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसे तत्काल रूप से बिजनेस प्लान के तहत लेकर बदलाव का काम शुरू कराया जाएगा। इसके लिए सब स्टेशन में आपूर्ति भी दो चार दिन बन्द रह सकती है। शहर के सिटी पावर हाउस के अलावा कासिमनगर व पीडी नगर सब स्टेशन की आपूर्ति सोनिक से आने वाली लाइनों से होती है। वर्त...