बरेली, मई 31 -- नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के तीन सफाई निरीक्षकों को नोटिस दिए गए हैं। सफाई निरीक्षकों को प्रतिबंधित पालिथीन बेचने वाले और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करनी थी। शासन ने जो लक्ष्य तय किया था उसके मुताबिक वो पूरा नहीं कर पाए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानु प्रकाश ने बताया कि गंदगी फैलाने प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने पर अधिक से अधिक कार्रवाई की जानी है। एक साल में 50 लाख रुपये जुर्माना से वसूल किए जाने लक्ष्य रखा है। इसके सापेक्ष सभी सफाई निरीक्षकों को आदेश दिए गए लेकिन सफाई निरीक्षक संजीव सिंह, दीपक कुमार, मेघ सिंह और संजय कुमार ने अपेक्षित कार्रवाई नहीं की। जुर्माना भी बहुत कम वसूला गया है। इस मामले में सफाई निरीक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...