हजारीबाग, जुलाई 15 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। प्रखंड में हाथियों के झुंड ने काफी उत्पात मचा रखी है। किसानों को लाखों रूपए का नुकसान हो चुका है। बड़कागांव वन क्षेत्र से हाथी भागने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके कारण प्रखंड में साढे तीन सौ से अधिक किसानों को फसल का नुकसान एवं लगभग साठ ग्रामीणों का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है। हाथी का झुंड मंगलवार को देर शाम तक सिकरी नदी के किनारे जंगल के समीप विचरण कर रहे थे। हाथी पहले जोराकाठ से तबाही मचाना शुरू किया। कई गांवो में खेतों में लगी फसलों को रोंदा ,मकानो को क्षतिग्रस्त किया। बीते तीन सप्ताह के दौरान हाथियों ने भारी तबाही मचाई है । बड़कागांव वन क्षेत्र में हाथियों का डेरा जमाए जाने के कारण जंगल किनारे रह रहे गांव के लोग भयभीत नजर आ रहे हैं। लोग रात को सो नहीं पा रहे हैं गांव वाले हाथियों को भगाने में लग...