सीतामढ़ी, अप्रैल 26 -- बथनाहा। सहियारा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के समीप संचालित ईंट उद्योग से 31 मार्च की रात से लापता मजदूर जितेंद्र (30) की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने यूपी के रायबरेली के गुरबक्सगंज निवासी जितेंद्र का शव शुक्रवार को बथनाहा के रुपहरा गांव के समीप एक खेत के गड्ढे से बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, जितेंद्र चार माह पूर्व से सूमो ईट उद्योग में रहकर ईंट पकाने का काम करता था। अचानक से वह गायब हो गया। उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा। काफी खोजबीन के बाद जितेंद्र की मां गंगावती देवी ने एसडीपीओ सदर से इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ सदर रामकृष्ण ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि मामले में 18 अप्रैल को सहियारा थाना क्षेत्र में एफआ...