काशीपुर, सितम्बर 24 -- काशीपुर के अल्ली खां मोहल्ला में रविवार देर रात हुए बवाल और पुलिस पर हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पूरा मामला तीन सपा नेताओं की सोशल मीडिया अपील से जुड़ा हुआ था। इन्हीं नेताओं के बुलावे पर सैकड़ों युवक अल्ली चौक पर इकट्ठा हुए और उसके बाद माहौल बिगड़ गया। पुलिस मामले में मुख्य आरोपी और सपा नेता नदीम अख्तर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि दो नेता अभी भी फरार हैं।सोशल मीडिया से भड़काने का आरोप जांच रिपोर्ट के मुताबिक, सपा नेताओं नदीम अख्तर, हनीफ गांधी और दानिश चौधरी ने घटना वाले दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर युवाओं से अपील की थी। इसमें कहा गया था कि सभी लोग रात 9.30 बजे अल्ली चौक पर पहुंचें। अपील के बाद सैकड़ों युवक मौके पर जमा हो गए और जुलूस की शक्ल में नारेबाजी शुरू हो ग...