बागपत, अगस्त 27 -- बागपत। सरूरपुर कलां गांव में वित्तीय अनियमित्ता के आरोप में ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करने के बाद गांव में विकास ठप पड़े हुए थे। जिसे लेकर डीएम ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी है। निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के अभिलेख, बिल बाउचर आदि पर समिति के ही हस्ताक्षर होंगे, जिससे गांव में विकास कार्य शुरू हो सके। गौरतलब है कि सरूरपुर कलां गांव निवासी एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान पर तमाम आरोप लगाए थे, जिसकी जांच की गई थी। जनपद स्तर के अलावा लखनऊ तक से अधिकारी जांच के लिए गांव में पहुंचे थे। जांच टीम ने अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें गांव में वित्तीय अनियमित्ता मिली थी। 32 लाख रुपये तो सफाई के नाम पर निकाले गए थे। जिस पर सचिव को सस्पेंड भी कर दिया गया था। डीएम अस्मिता लाल ने ग्राम प्रधान के अधिकार सीज कर...