कोडरमा, जनवरी 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णानगर में ठंड से बचाव के लिए कमरे में जलाए गए कोयले के चूल्हे से निकले धुएं के कारण दम घुटने से एक दंपत्ति की मौत हो गई। मृतकों की पहचान वीरेंद्र शर्मा उर्फ नन्हकू (58 वर्ष) एवं उनकी पत्नी कांति देवी (50 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक पति-पत्नी के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. रंजीत कुमार ने बताया कि मेडिकल बोर्ड में डॉ. कुलदीप कुमार, डॉ. सुमेधा ज्ञानी एवं डॉ. सुनील कुमार शामिल थे। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। मृतक के पुत्र सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि रोज की तरह पूरा परिवार रात में भोजन करने के बाद सोने चला गया था। रात करीब 10:30 बजे उनके माता-पिता भी खाना ख...