किशनगंज, अक्टूबर 16 -- किशनगंज। मेडिकल बोर्ड में तीन चिकित्सक शामिल किए गए हैं, जिसमें सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.अनवर हुसैन, डॉ. उर्मिला कुमारी, एवं डॉ. कुंदन आनंद इसके अलावा आवश्यकतानुसार नर्स, कम्पाउंडर और लैब टेक्निशियन की भी तैनाती की गई है। बोर्ड का उद्देश्य सभी पात्र कर्मियों की चिकित्सीय जांच कर उनकी कार्यक्षमता का प्रमाण सुनिश्चित करना है। निर्वाचन कार्य में तैनात कर्मियों को निर्धारित तिथि के भीतर चिकित्सीय परीक्षण करवाना अनिवार्य होगा। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट संबंधित नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि पात्र कर्मियों की सूची अंतिम रूप से तैयार की जा सके। बोर्ड कर्मियों की शारीरिक स्थिति के आधार पर उन्हें ड्यूटी के लिए उपयुक्त या अनुपयुक्त घोषित करेगा। विस चुनाव में स्वास्थ्य विभाग की भूमिका होगी अहम जिलाधिकारी विशाल राज ने क...