उरई, नवम्बर 19 -- फोटो परिचय, 19ओआरआई, 17, पड़री गांव में विकास कार्यों को देखती अफसरों की टीम। पड़री। संवाददाता अफसरों की तीन सदस्यीय टीम ने कोंच के गांव पड़री में स्थलीय निरीक्षण कर विकास कार्यों को देखा। उन्होंने निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही शौचालय आदि की स्थिति का जायजा लिया। वहीं, शिकायकर्ताओं से संवाद कर उनकी शिकायतों को दूर किया। बुधवार को गांव पड़री पहुंची टीम ने सबसे पहले उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण अधूरा पाया गया। दरअसल उसमें प्लास्टर, फर्श आदि नहीं हुए थे। बाउंड्री बाल का भी निर्माण नहीं मिला। इसके बाद टीम ने खाद के गड्ढों की शिकायत पर जब स्थलीय निरीक्षण किया तो वहां पर किसान नरेंद्र अनाधिकृत रूप से कब्जा कर खाद गड्ढों की जगह को जोत बखरकर उसमें कृषि कार्य कर रहे थे। जिसे टीम मौ...