मधुबनी, जुलाई 21 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि । एनएच 27 पर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को त्वरित मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए अड़रिया संग्राम में बनाया गया मुरली भेदी झा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सह ट्रॉमा सेंटर के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार शाम ट्रामा सेंटर पहुंचकर निरीक्षण किया। ट्रामा सेंटर के वर्तमान स्थिति, डॉक्टर, नर्स, लैब, टेक्नीशियन आदि की कमी को रेखांकित किया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि अड़रिया संग्राम के ट्रामा सेंटर के वर्तमान स्थिति की अधतन जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर दया शंकर सिंह एवं झंझारपुर के सिविल एसडीओ कुमार गौरव की संयु...