गाजीपुर, जुलाई 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला अस्पताल में सोमवार को भारत सरकार के पार्थ विभाग की तीन सदस्यीय टीम सोमवार को जिला अस्पताल में पहुंची। टीम सीएमएस कार्यालय में रजिस्टर की जांच सहित महिला अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। यह टीम गाजीपुर में 23 जुलाई तक ठहरेगी। जिला अस्पताल में पार्थ विभाग की टीम ने जिरियाट्रिक वार्ड (वृद्धा वार्ड), एनआरसी, एनसीडी क्लिनिक का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों सहित कर्मचारियों से जानकारी लिया। इसके बाद यह टीम महिला अस्पताल पहुंची। जहां मदर चाइल्ड केयर और एसएनसीयू वार्ड में कर्मचारियों से भी पूछताछ किया। वार्ड में भर्ती शिशुओं के परिजनों से भी बातचीत करते हुए रिपोर्ट तैयार किया। उन्होने परिजनों से मिलने वाली सुविधाओं के संबंद्ध में भी जानकारी लिया। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. राजेश ...