बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती, निज संवाददाता। रोडवेज स्थित लाइफ लाइन मेडिकल सेंटर में इलाज के बाद हुई प्रसूता की मौत की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डॉ. अशोक कुमार चौधरी, डॉ. प्रदीप गुप्ता और डॉ. संतोष मौर्या की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही व धमकाने का आरोप अस्पताल का संचालन करने वाले चिकित्सक दंपति पर लगाया है। इस मामले को लेकर सोमवार को भारतीय दलित वर्ग संघ ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि अपने मायके दक्षिण दरवाजा, पुरानी बस्ती में रह रही वैशाली को प्रसव के लिए 22 जुलाई को जिला महिला चिकित्सालय में ले जाया गया। यहां पर मौजूद एक दलाल ने परिवार के लोगों को समझा दिया कि सरकारी अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं...