गौरीगंज, जुलाई 17 -- अमेठी। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा शराब के नशे में कोतवाल समेत अन्य पुलिस कर्मियों से की गई अभद्रता का मामला गंभीर होता नजर आ रहा है। अभद्रता का विडियो वायरल होने के बाद डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके पूर्व मुंशीगंज पुलिस ने बुधवार की रात ड्रग इंस्पेक्टर की गाड़ी सीज कर उनका जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। जहां डॉक्टरों ने ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहने वाले ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा बुधवार की देर शाम अचानक सुर्खियों में आ गए। जब मुंशीगंज कोतवाली पुलिस से हाथापाई व धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में मुंशीगंज चौरा...