कुशीनगर, नवम्बर 18 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। कप्तानगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर में बीईओ द्वारा रजिस्टर पर बनायी गयी अनुपस्थिति पर हाजिरी बनाने वाली शिक्षिका के बार-बार ऐसा करने व विवाद के मामले में बीएसए ने दूसरी जांच टीम गठित कर दी है। बीईओ खड्डा, सुकरौली व रामकोला को जांच पूरी कर बीएसए को रिपोर्ट सौंपनी है। रिपोर्ट के आधार पर शिक्षिका द्वारा गैरहाजिर होने के बाद भी कई बार हाजिरी बनाने की फोरेंसिक जांच भी करायी जाएगी। जुलाई महीने में बसंतपुर प्राथमिक स्कूल का तत्कालीन बीईओ रीता गुप्ता ने निरीक्षण किया था। एक स्थानीय सहायक अध्यापिका व एक अन्य शिक्षिका के अनुपस्थित पाए जाने पर उपस्थिति पंजिका में उन्होंने खुद दोनों की अनुपस्थिति चढ़ा दी। इसके बाद स्कूल पहुंची स्थानीय सहायक अध्यापिका ने प्रधानाध्यापिका, स्कूल के बच्चों व रसोइ...