समस्तीपुर, अगस्त 31 -- सिंघिया। प्रखंड क्षेत्र में संचालित निजी अस्पताल व अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच करने स्वास्थ्य विभाग के निर्देश व चिकित्सा प्रभारी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम पहुंची। इसकी खबर फैलते ही अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पताल व अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते शहर के अधिकांश निजी अस्पताल के शटर डाउन हो गये। जांच टीम को दो जांच घर खुला मिला जिसके वैद्यता की जांच की गई। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एमएम अंसारी ने बताया कि सीएस के निर्देश पर जांच की गई। इस दौरान मात्र दो अस्पताल व अल्ट्रासाउंड केंद्र खुले मिले जो वैद्य पाए गए हैं। बांकी सभी बंद पाए गए जिसकी जांच नहीं की जा सकी। जांच टीम में चिकित्सा पदाधिकारी के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार प्रसून, मुख्य लेखपाल गोपाल प्रसाद सिंह ...