मुरादाबाद, अगस्त 14 -- बाढ़ और जल भराव की वजह से प्रभावित खेती का नए सिरे से आकलन होगा। किसानों को बीमा कंपनी और सरकार से भरपूर सहायता दिलाने के लिए संयुक्त जांच कराई जाएगी। बुधवार को किसान संगठनों ने खेती के नुकसान की भरपाई कराने की मांग की थी। कृषि विभाग की ओर से की गई आरंभिक पड़ताल में औसतन 25 प्रतिशत फसलों के खराब होने की रिपोर्ट आई है। इस बीच जिला प्रशासन ने किसानों की क्षति के आकलन के लिए कमेटी बनाने का निर्णय लिया है। सूत्रों की मानें तो कमेटी में कृषि, राजस्व और बीमा कंपनी के सदस्य शामिल होंगे। प्रशासन अब फसलों की क्षति का संयुक्त आकलन कराएगा। डीडी कृषि संतोष कुमार द्विवेदी का कहना है कि जिलाधिकारी स्तर पर नामित तीन सदस्यीय टीम फसलों की क्षति का आकलन करेगा। कृषि विभाग, राजस्व और बीमा कंपनी के सदस्य इस टीम में शामिल होंगे।

हिंदी ह...