अमरोहा, मई 16 -- बीती चार मई को हसनपुर में अल्ट्रासाउंड सेंटर सील किए जाने के विवाद में भाजपा नेता के स्वास्थ्य विभाग पर लगाए आरोपों की जांच के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बुधवार को भाजपा नेता ने प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएम ने एक्शन लिया है। समिति में सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह और डिप्टी कलेक्टर द्वितीय बृजपाल सिंह शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...