अमरोहा, दिसम्बर 30 -- अमरोहा। प्रसूता की मौत के मामले की जांच के लिए सीएमओ ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसके अलावा सभी पंजीकृत अस्पतालों की ओटी के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश भी संचालकों को दिया है। मंडी धनौरा क्षेत्र के गांव मुकरामपुर निवासी आनंद ने अपनी पत्नी प्रियंका की डिलीवरी कराने के लिए गांव नवाबपुरा भूड़ के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। नर्सिंग होम में प्रियंका की हालत बिगड़ने पर महिला चिकित्सक ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। शुक्रवार को डिलीवरी के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में परिजनों के अलावा स्वास्थ्य विभाग की तहरीर पर पुलिस ने नर्सिंग होम संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को मृतका के पति ने ग्रामीणों संग कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम निधि गुप्ता को पत्र भी सौंपा। पूरे मामले में जांच कराने व आरोपिय...