आरा, फरवरी 14 -- वीकेएसयू -स्नातक के दो सेमेस्टर के एक लाख 54 हजार 310 अंक पत्र डाटा पोर्टल पर चढ़े -एबीसी बैंक में विद्यार्थियों का हर रिकॉर्ड हमेशा के लिए रहेगा स्टोर, मिलेगी सुविधा आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक (यूजी) में नामांकित छात्र-छात्राओं का एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट में अकाउंट खोलते हुए अंक पत्र और डिग्री डिजी लॉकर में अपलोड कर दिया है। एबीसी के तहत डिग्री और अंक पत्र अपलोड करने में विवि का बढ़िया प्रदर्शन है। पिछले दिनों शिक्षा विभाग की हुई बैठक में भी इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई और विवि के अब तक अपलोड हुए अंक पत्र और डिग्री संबंधित डाटा को सबके बीच रखा गया। बता दें कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों का एकेडमिक ब...