औरंगाबाद, जुलाई 7 -- औरंगाबाद जिले में शनिवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मदनपुर थाना क्षेत्र के शिमला गांव में पहला हादसा हुआ। शहर के इस्लाम टोली मोहल्ला निवासी नाजमा खातून अपनी बेटी के घर से नाती अंबर खान के साथ बाइक पर औरंगाबाद लौट रही थीं। रास्ते में एक टोटो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गिरकर घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मदनपुर ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जसोईया मोड़ के पास प्रकाश पेट्रोल पंप के सामने दुर्घटना हुई। फेसर थाना क्षेत्र के बघोई गांव निवासी शामली देवी अपने पति विजेंद्र सिंह के साथ बाइक पर औरंगाबाद बाजार ...