हाथरस, जुलाई 29 -- हाथरस। अलग अलग हुए तीन सड़क हादसों में दम्पती सहित पांच घायल हो गए। जयपुर-बरेली हाईवे पर मैक्स पलटने से दम्पती, शहर के घास मंडी के निकट दो युवक व अलीगढ़ रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल हो गया। तीनों सड़क हादसों में घायल हुए सभी महिला-पुरुषों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। राजस्थान के भरतपुर के थाना सेवर क्षेत्र के आरटीओ ऑफिर निवासी रामगोपाल पुत्र शिवचरन और उनकी पत्नी मिथलेस कासंगज से मैक्स में सवार हो भरतपुर लौट रहे थे। इसी दौरान जयपुर-बरेली नेशनल हाईवे पर गांव जवार के निकट अचानक से मैक्स के सामने गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में मैक्स पलट गई और उसमें सवार दम्पती घायल हो गए। नेशनल हाईवे की एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार कराए जाने के बाद उनके साथ दम्पती को अपने साथ भरतपुर ले गए...