हल्द्वानी, फरवरी 27 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम जल्द ही शहर की तीन मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएगा। मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने बताया कि इसके लिए मुनादी की जा रही है। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। अब निगम ने तीन सड़कों में किए गए अतिक्रमण को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए छतरी चौराहे से मंगलपड़ाव, छतरी चौराहे से रेलवे क्रॉसिंग और तिकोनिया से गौला की ओर जाने वाली एरोड्रम सड़क को चिह्नित किया है। निगम यहां खुद अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कर रहा है। तय समय के बाद भी अतिक्रमण मिलने पर निगम बलपूर्वक इसे हटाने की कार्रवाई करेगा। मेयर ने बताया कि जल्द ही शहर की सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर द...