चम्पावत, फरवरी 17 -- विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बताया कि विधानसभा में तीन सड़कों में डामर करने की स्वीकृति मिल गई है। जबकि आठ अन्य सड़कों में डामर करने की स्वीकृति शीघ्र मिलेगी। विधायक ने बताया कि किमतोली-जाख-निडिल सड़क में 3.37 किमी, बाराकोट लिंक से कैलाड़ी खोला सुनार में 1.07 किमी और बाराकोट लिंक मार्ग में 1.17 किमी में डामर करने की स्वीकृति मिल गई है। जबकि बाराकोट-बैड़ा बैडवाल दस किमी, बर्दाखान-बिसराड़ी तीन किमी, अश्वाखाल-झलानदेव में चार किमी, रीठाखाल-मनटांडे में छह किमी, लोहाघाट-चौमेल में चार किमी, चामी-लीदू-खेती काकड़ी में डेढ़ किमी, चौमेल-सुतेड़ा-वल्सों में ढाई किमी और खालगढ़ा-कोटबसान तीन किमी में डामर करने की स्वीकृति शीघ्र मिल जाएगी। विधायक ने कहा कि मार्च में डामरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। डामरीकरण की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्...