गढ़वा, अगस्त 16 -- गढ़वा, संवाददाता। करीब पांच हजार की आबादी वाले नवादा गांव शुक्रवार को सेप्टिक टैंक का सेटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से एक-एक कर चार लोगों की हुई मौत की घटना से गहरे सदमे में हैं। मृतकों के तीन सगे भाई थे। तीन सहोदर भाइयों की मौत से पूरा परिवार टूट गया है। घटना को लेकर पूरा परिवार सन्न है। गांव के लोग गमजदा हैं। दुखद और हृदय विदारक घटना से लोग उबर नहीं पा रहे हैं। मृतकों के पिता मोती चौधरी की उम्र करीब 100 साल है। घटना को लेकर वह बताते हैं कि हादसे के दौरान वह घर पर ही मौजूद थे। चलने में असमर्थ होने के कारण वह घर पर कुर्सी पर ही बैठे थे। बताते हैं कि गयासुद्दीन नामक ठेकेदार लेबर को लेकर आया था। उसी का नवनिर्मित सेप्टिक टैंक में सेटरिंग लगा था। वह लेबर को सेटरिंग खोलने के लिए कहा। सेटरिंग खोलने के लिए सबसे पहले उसके साथ ...