हल्द्वानी, फरवरी 2 -- हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव निवासी एक व्यक्ति ने उसके ऑटो चोरी होने की पुलिस से शिकायत की है। पीड़ित ने काठगोदाम निवासी तीन सगे भाइयों समेत कुल पांच लोगों पर ऑटो रिक्शा चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को चोरी से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी दी है। वैलेजली लॉज नियर भोटिया पड़ाव निवासी रिंकू गुप्ता ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका ऑटो रिक्शा यूके 04 टीए 6081 है जो कि पुनीत कुमार निवासी मल्ला ब्यूरा काठगोदाम के घर के बाहर 30 जनवरी को खड़ा किया था। अगले दिन सुबह करीब 5 बजे पता लगा कि उसका ऑटो वहां पर नहीं है। खोजबीन करने पर सीसीटीवी फुटेज मिली। जिसमें चार पांच लोग ऑटो चोरी करते दिखे हैं। पीड़ित ने तीन सगे भाइयों सोनू चौहान, राजू चौहान और दीपक चौहान समेत दो अन्य नहार अली और अनिल बिष्ट सभी निवासी काठगोदाम...