बरेली, जून 14 -- थाना हाफिजगंज के एक गांव के रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि शुक्रवार को वह काम पर गया था। उसकी तीन पुत्रियां घर पर थी। इसी बीच गांव का एक युवक मौका पाकर उनकी तीनो पुत्रियों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। घर से जाते समय वह घर में रखी 20 हजार की नगदी व जेवरात भी अपने साथ ले गयी। पीड़ित पिता ने थाना हाफिजगंज में तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...