लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सरकार ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के तीन संयुक्त शिक्षा निदेशक व उसके सकक्ष अधिकारियों को पदोन्नति देकर अपर शिक्षा निदेशक बना दिया है। इस संबंध में शासन की ओर से जारी आदेश में ज्येष्ठता क्रमांक़ 499 पर विष्णु श्याम द्विवेदी, ज्येष्ठता क्रमांक-513 पर भगवती सिंह तथा ज्येषठता क्रमांक-517 पर स्थित मनोज कुमार द्विवेदी को संयुक्त शिक्षा निदेशक व उसके समकक्ष स्तर से प्रोन्नत देकर अपर शिक्षा निदेशक बनाया गया है। तीनों अधिकारियों को प्रोन्नत पद पर नई तैनाती के आदेश बाद में अलग से जारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...